Education in the lockdown period hindi blog 1

स्मरण चित्र – लॉकडाउन काल में ऑनलाइन शिक्षा | लॉकडाउन में खेले गए खेल | Memory Drawing | Education in the lockdown period | Hindi |

Education-in-the-lockdown-period

विद्यार्थी मित्रों,

              कोरोना महामारी के दौरान हमने कई चीजें और घटनाएं देखीं। न भूतो ना भविष्यति….ऐसा ही कहना पड़ेगा। लोगों काम धंदे बंद हो गए। भुखमरी के कारण मजदूरों को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा। रेलवे और बस सेवाएं बंद हो गयी । स्कूल और कॉलेज बंद हो गए । ऐसी कई घटनाएं हुई हैं। हम उन घटनाओं में से एक का वर्णन करना चाहते हैं जिन्हें हम सभी ने चित्रों के माध्यम से एक सौ प्रतिशत अनुभव किया है।

हर जगह स्कूल बंद हो गए। वहाँ , हमने ऑनलाइन शिक्षा के लिए अपना रास्ता खोजा और स्कूलों के बंद होने पर भी अपनी शिक्षा जारी रखी। आज हम आपको ऐसे ऑनलाइन सीखने के अनुभव या लॉकडाउन खेले गए खेल की याद दिलाना चाहते हैं। और उसका स्मरण चित्र ( Memory Drawing ) तैयार करने जा रहे है। नीचे उसके लिए कुछ नमूना चित्र दिए गए हैं। उन्हें अच्छी तरह से अध्ययन करके चित्रित करना है।

  • स्मरण चित्र क्या है?
  • स्मरण चित्र बनाते समय किन बातों का ध्यान रखें।
  • रंग काम

आदि बाते और स्मरण चित्र ( Memory Drawing ) के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स के लिए यहां क्लिक करें।

साथ ही नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ब्लॉग गैलरी के लिए DRAWING कि तस्वीर अपलोड करें।

https://forms.gle/hgJMwSLfLUwBcpdd9

👇 नमुना चित्र 👇

Education-in-the-lockdown-period
Education-in-the-lockdown-period
Education-in-the-lockdown-period

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top